बरेली। ग्राम गैनी (आवला) बरेली में महिला सशक्तिकरण के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें डॉ कृष्णा सिंह और उनकी महिला टीम ने गांव की महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने और मासिक धर्म के दौरान हमें क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए इसके बारे में बताया तथा उनका सेनेटरी पैड प्रयोग करने हेतु जागरूक किया तथा समस्त महिलाओं को सैनिटरी पद भी वितरित किए गए। डॉ कृष्णा सिंह ने कहा कि हमें अपने बेटियों के लिए सचेत रहना चाहिए और उनको प्रारंभ से ही स्वयं की सुरक्षा के प्रति जागरूक करना चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में बरेली टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिसमें राखी, स्वीटी सिंह, गंगाराम, रागिनी, काजल, अमर सिंह एवं राजकुमार गौतम तथा आकाश शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की l