बदायूं। जीलॉट पब्लिक स्कूल में आज कक्षा 9 व 11 का वार्षिक परीक्षाफल वितरित किया गया। इसके साथ ही बच्चों की कैरियर काउंसिलिंग के माध्यम से विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। जिसके मुख्य अतिथि डा0 मनवीर सिंह (प्रो0, एन0एम0एस0एन0 दास कालेज), एस0 के0 आजाद (प्रधानाचार्य, राजकीय पॉलीटेक्निक), प्रदीप कुमार (जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी), मधुकर सक्सेना (एच0ओ0डी0, आर0बी0एम0आई) तथा विद्यालय संस्थापक महेन्द्र सिंह रहे। कक्षा 9 में प्रथम स्थान – दिव्यांश दुबे, द्वितीय स्थान – साक्षी सक्सेना एवं तृतीय स्थान – शोभित भारद्वाज रहे। कक्षा 11 में प्रथम स्थान – आदेश कुमार और उत्कर्ष कुमार सिंह, द्वितीय स्थान – लतिका चौधरी एवं तृतीय स्थान – कशिश रहे। मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर अतिथियांे द्वारा सम्मानित भी किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्या ज्योति लता ने बताया कि बच्चों को आज के दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है क्योंकि बच्चों को पूरे बर्ष कडी मेहनत करने के बाद उसके परिणाम का फल मिलता है। विद्यालय निदेशिका रश्मि दीक्षा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उपस्थित सभी मुख्य अतिथियों, अभिभावकों व अध्यापक/अध्यापिकाओं का आभार व्यक्त किया।