सहसवान । बता दें क्या था पूरा मामला – कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव सदाठेर निवासी कप्तान सिंह ने बताया कि उसने अपनी बहन रेखा की शादी करीब पांच साल पहले सहसवान के गांव समदा निवासी मुकेश के साथ की थी। आरोप है कि रेखा के ससुराल वाले पांच लाख रुपये और बाइक की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न करते थे। 10 जून को रेखा के ससुराल वालों ने मायके में सूचना दी कि वह कहीं गायब हो गई है। मायके वालों ने रिश्तेदारी में तलाश किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। मंगलवार को मृतका के भाई कप्तान ने पुलिस को तहरीर दी कि उसके पति, ससुर समेत पांच ससुराल वालों ने उसकी बहन की हत्या कर शव गायब कर दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित ससुर किशोरी और पति मुकेश को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उन्होंने पुलिस को शव खेत में दबाने की बात बताई। नायब तहसीलदार विकास कुमार, सीओ प्रेम कुमार थापा, कोतवाल पंकज लवानिया फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर गांव की उत्तर दिशा में करीब पांच सौ मीटर दूर एक मक्का के खेत से शव बरामद कर पीएम को भेज दिया। था । कोतवाल पंकज लवानिया ने बताया कि मृतका के भाई ने पति मुकेश ,पार्वती सास ,किशोरी लाल ससुर ,जुगेश देवर ,पिनकी ननद को नामजद समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था । पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। शेष आरोपितों की तलाश की जा रही है। मृतका रेखा के दो बच्चे हैं। पुत्र करीब तीन वर्ष और पुत्री करीब डेढ़ साल की है। बुधवार को पुलिस ने पाँच नामजदों मे से पिता पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।