बरेली । थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव देश नगर वोहर नगला निवासी 28 वर्षीय महिला आशा होली मिलने पीलीभीत क्षेत्र में अपनी नानी के घर गई थी वापस आते समय ट्रक ने टक्कर मार दी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई घायल अस्पताल में भर्ती कराया इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने बताया आशा का पति देवेंद्र कुमार राजस्थान में मजदूरी करता है आशा गांव में रहती है मंगलवार की सुबह को होली मिलने के लिए आशा पीलीभीत क्षेत्र में अपनी नानी के घर गई थी। शाम को रिश्तेदार के साथ मोटरसाइकिल से घर वापस आ रही थी पीलीभीत क्षेत्र में आसाराम चौराहा के पास ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी आशा गंभीर रूप से घायल हो गई आशा को पीलीभीत अस्पताल में भर्ती कराया हालत गंभीर होने के कारण उसे बरेली जिला अस्पताल को रेफर कर दिया आशा को बरेली जिला अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया आशा की दो लड़कियां हैं मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम बज गया पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा।