बरेली। सिविल लाइन स्थित मस्जिद नोमहला शरीफ़ परिसर में 120वां उर्से नासरी का समापन हो गया।इससे पूर्व दरगाह के सज्जादानशीन हज़रत सुल्तान अहमद नासरी ने खुसूसी दुआ में अमन चैन भाईचारे के लिये दुआ की।ख्वाजा सलमान अहमद नासरी और ख़्वाजा शयान अहमद नासरी ने उर्स में ख़िदमत करने वालो को सम्मानित किया और व्यवस्था के लिये ज़िला प्रशासन,नगर निगम विभाग और मीडिया बन्धुओं का आभार जताया।दरगाह के प्रवक्ता पम्मी खां वारसी ने कहा कि खानकाहे हमेशा अमन के पैग़ाम देने के साथ दिली रिश्तों को मज़बूत करती है।21 रमज़ान को दरगाह पर हज़रत मौला अली की शहादत के मौके पर नज़र पेश की जाएगी। सम्मानित खितमतगारो में सूफ़ी वसीम मियाँ नासरी साबरी, हज़रत शाने अली कमाल मियाँ नासरी साबरी,शाहिद रज़ा नूरी,सलीम साबरी, मोहम्मद शाहिद कुरैशी नासरी साबरी,मेराज़ साबरी,रिज़वान साबरी नन्ना मियाँ,अकील पहलवान,दिलशाद साबरी कल्लन मियाँ,सलीम साबरी,शमशाद साबरी, फहीम साबरी,इमरान साबरी,मुजाहिद सुल्तानी,अनिल यादव सुल्तानी,मोहम्मद फ़ैज़, मुद्दसिर,सरवर नासरी,बब्बू नासरी,फहीम यार खां,आमिल,यासिर सुल्तानी,सलमान,नसीम साबरी,तनवीर आदि को सम्मानित किया गया।