बरेली। विश्व विख्यात रामलीला की राम बारात छोटी वमनपुरी से शुरू हुई जिसमें हजारों की संख्या में हुरियारे ट्रैक्टर ट्रालियों से और पैदल शामिल हुए। राम सीता लक्ष्मण रथ पर विराजमान हुए आगे आगे रंगों के लेकर टोलियां चल रही थी पीछे राम जी का रथ चल रहा था। बही प्रशासन ने होली के जुलूस और रंगों को लेकर मस्जिदों और इमामबाड़ों को तिरपाल से ढकवा दिया गया है। रामलीला के उपाध्यक्ष ने बताया यह राम बारात छोटी वमन पुरी से शुरू हुई मलिकपुर चौकी, बिहारीपुर ढाल, कुतुबखाना, जिला अस्पताल रोड, कोतवाली,नावेल्टी चौराहा, रोडवेज, बरेली कॉलेज, कालीबाड़ी, श्यामगंज, सिकलापुर, मठ की चौकी, कुतुबखाना, बड़ा बाजार, साहूकारा, किला, होती हुई बमनपुरी के नरसिंह मंदिर पर समाप्त हुई। राम बारात में संरक्षक सर्वेश रस्तोगी, महामंत्री दिनेश दद्दा व सुनील रस्तोगी, कोषाध्यक्ष राज कुमार गुप्ता, लीला प्रभारी अखिलेश अग्रवाल व विवेक शर्मा, सत्येंद्र पांडेय, नीरज रस्तोगी, बॉबी रस्तोगी, दीपेन्द्र वर्मा, अमित वर्मा, धीरज दीक्षित आदि शामिल रहे।