बदायूं। लोक निर्माण विभाग बदायूँ में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेली एवं एक दूसरे को होली की बधायी दी। इस अवसर पर फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन के मंडलीय अध्यक्ष मानव शर्मा ने कहा कि होली रंगो का पावन त्यौहार है एव हम सभी को आपसी सौहार्द के साथ मिल कर मनाना चाहिए। मिनिस्ट्रीयल एसोसियेशन के संरक्षक राजीव सिंह राठौर ने कहा कि सभी को अपने अपने गिले शिकवे भुला देना चाहिए और नारा दिया लगाओ गुलाल मिटाओं मलाल। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग मिस्ट्रिीयल जनपद शाखा के अध्यक्ष प्रमोद शाक्य,संयुक्त मंत्री संजीव गंगवार,कुलदीप शर्मा ,दिनेश राठौर,सुशील कुमार,गुलशन कश्यप,नरेश चन्द्र, रामगोपाल गौतम,राजवीर पाल,गौरव माथुर,आषीश राठौर,कौशलेन्द्र सिंह,सुभाष चन्द्र,मोहित शर्मा,अनिल कुमार, रतीराम, मोहन,रामनिवास, ठेकेदार मोहित सिंह,संजू तोमर,आदि उपस्थित रहे।