बरेली। हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी न होने के विरोध में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी लीगल सेल ने जिला अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। थाना प्रेम नगर में मुकदमे को एक महीना होने के बावजूद अभियुक्तगण की कोई गिरफ्तारी नहीं पीड़ित दलित था और अभियुक्त श्रीवास्तव गिरफ्तारी न होने की यह वजह क्या है । एडवोकेट अमरसिंह ने बताया कि थाना नगर क्षेत्र में मोहल्ला मुराव पुरा गड़ी चौकी थाना किला का रहने वाले सचिन की उसके ही दोस्त आदित्य व तीन चार अन्य व्यक्तियों ने सचिन को घर से ले जाकर षड्यंत्र के तहत 14 फरवरी को हत्या की परंतु आज तक थाना पुलिस ने किसी भी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी नहीं की है थाना इंस्पेक्टर प्रेम नगर उक्त मुकदमा की स्वयं विवेचना कर रहे हैं जबकि मृतक अनुसूचित जाति पासी समाज का है कहीं कोई सुनवाई न होने पर मृतक के परिवारजन ने भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी लीगल सेल से न्याय की मांग की भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी लीगल सेल मंडल अध्यक्ष अमर सिंह एडवोकेट व उनकी टीम की टीम ने भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी लीगल सेल के जिला अध्यक्ष नेत्रपाल सिंह एडवोकेट के साथ मिलकर मामले का घटना का निरीक्षण किया। अमर सिंह एडवोकेट मंडल अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी लीगल सेल अपनी टीम के साथ जिला अधिकारी से मिलकर आदित्य व उसके सहयोगी जो हत्या में सम्मिलित हैं कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर अमर सिंह , नेत्रपाल सिंह एडवोकेट, विनोद कुमार गंगवार एडवोकेट कुनेद्र सिंह एडवोकेट कपिल ,एडवोकेट सुंदरलाल, एडवोकेट शाहिद अंसारी, सुमित कुमार एडवोकेट एवं पीड़ित परिवार के साथ तमाम लोग मौजूद रहे।