बरेली। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने बलिया से भाजपा विधायक केतकी सिंह के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। विधायक केतकी सिंह ने कहा था कि मुसलमानों के लिए मेडिकल कॉलेज में अलग वार्ड बनाना चाहिए। इस बयान को लेकर मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि यह बयान निंदनीय है और यह दिखाता है कि विधायक के दिमाग में मुसलमानों के प्रति नफरत भरी हुई है। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के बयान देश में भेदभाव और विभाजन को बढ़ावा देते हैं। मौलाना ने यह भी कहा कि अगर अस्पतालों को हिंदू-मुस्लिम के आधार पर बांटा जाएगा, तो फिर स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में भी इसी तरह का बंटवारा करना पड़ेगा। यह सिलसिला बहुत लंबा चलेगा और यह देश के लिए अच्छा नहीं होगा। उन्होंने यह भी कहा कि कई मुस्लिम और ईसाई देशों में भेदभाव नहीं होता है, और भारत में भी इस तरह की भेदभावपूर्ण बातों की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। मौलाना ने यह भी जोर देकर कहा कि विधायक को सभी समुदायों के लिए काम करना चाहिए, न कि किसी एक समुदाय के लिए। उन्होंने सद्भाव और भाईचारे की बात करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उनका कहना था कि इस तरह के बयान समाज में तनाव पैदा करते हैं और देश की एकता को खतरा हो सकता है।