बिल्सी। बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में अन्तराष्ट्रीय वेद कथाकार आचार्य संजीव रूप ने सर्वप्रथम विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय, राजकुमार गुप्ता व विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी को पटका पहनाकर होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी तथा सभी अध्यापक/अध्यापिकाओं को स्व-निर्मित सामग्री प्रदान की गयी जिसे होली में जलाने से पर्यावरण को शुद्ध रखा जा सकता है व् रोगों से बचा जा सकता है आचार्य जी ने बताया कि होली का त्यौहार हमारे समाज में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है इसलिए हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि त्योहारों का आयोजन पर्यावरण के अनुकूल हो इसलिए होली के त्यौहार पर लकड़ी की जगह गोबर से बने उपलों का प्रयोग करें और कहा कि होली के त्यौहार पर जलाने के लिए जो विशेष सामग्री तैयार की गयी है वह पर्यावरण के अनुकूल है | विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय व प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने आचार्य जी का आभार व्यक्त किया और कहा कि पिछले 9 वर्षों से आचार्य जी द्वारा होली के अवसर लगातार स्व-निर्मित सामग्री का वितरण किया जा रहा है जो पर्यावरण के दृष्टिकोण से बेहद ही लाभप्रिय है | हमें उम्मीद है यह सामग्री होली के त्यौहार को और भी हरित और स्वच्छ बनाने में मदद करेगी | अत: हम सभी संकल्प लेते हैं कि होली के इस पावन पर्व पर ऐसा कोई कार्य नहीं करेंगे जिससे पर्यावरण दूषित हो | इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा |