बदायूं में पत्नी ने अपने दो प्रेमियों से मिलकर कराई थी पति की हत्या, तीनों गिरफ्तार

बदायूं। प्रभारी निरीक्षक अलापुर धनंजय सिहं के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने आज हरवीर नि0 ग्राम अभियासा बगिया थाना अलापुर, राजपाल ग्राम सिरसा थाना सिविल लाईन्स को ककराला तिराहे पर मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा त्वरित टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचकर दोनो को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया तथा तीसरी अभियुक्ता शिखा उर्फ दुर्ग नि0 ग्राम चितौरा थाना अलापुर को उसके घर ग्राम चितौरा धनोरा से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त हरवीर द्वारा बताया गया कि मेरे रामवीर की पत्नी शिखा से अवैध संबंध हो गये थे । मुझसे पहले राजपाल नि0 ग्राम सिरसा थाना सिविल लाइन से भी थे । हम दोनो के अवैध संबंधो की जानकारी शिखा उर्फ दुर्गा के पति रामवीर को हो गयी थी तो शिखा उर्फ दुर्गा ने मुझसे व राजपाल से दिनांक 04 मार्च को हम दोनो को अलापुर भट्टे पर बुलाया था जहाँ हमने व रामवीर ने मिलकर शराब पी । रामवीर के बाहर चले जाने के बाद शिखा उर्फ दुर्गा ने कहा कि मेरे पति को रास्ते से हटाओ यह हमारे बीच मे रोडा बन रहा है मै इसे शादी से ही पसन्द नही करती हूँ मुझे यह और इनके घरवाले गुलाम बनाकर रखते है । मै तंग आ गयी हूँ तुम रामवीर को किसी भी तरीके से मरवा दो और उसके बाद मै हरवीर से शादी कर लूँगी । इसके पश्चात हम तीनो ने भट्टे पर ही बैठकर रामवीर को मारने की योजना बनाई थी । इसके बाद शिखा ने कहा कि हमारे गांव मे लहटा कट रहा है मौका सही है वही आजा तो मै अपनी बाइक से खेत पर ही पहुँचा और मै भी शिखा उर्फ दुर्गा के साथ लहटा कटवाने लगा और हमने वही लहटा कटवाते समय योजना अनुसार हत्या करने की बाते की । लहटा कटवाने के बाद मै अपने घर आ गया था कि समय करीब 05.00 बजे शाम को दुर्गा ने मुझे पुनः फोन किया कि तुम मुझे लेने आ जाओ तो मै अपनी बाइक लेकर ग्राम चितौरा धनौरा आ रहा था कि रास्ते मे रामवीर साइकिल से व बच्चे व दुर्गा पैदल पैदल आ रहे थे । मैने दुर्गा व उसके बेटे सुमित को बाइक पर बैठा लिया और उन्हे अलापुर छोड दिया थोडी देर बाद अन्य तीनो बच्चो किसी की बाइक पर बैठकर अलापुर आ गये और रामवीर भी पीछे पीछे साइकिल से आ गया । योजना के मुताबिक रामवीर को शराब का बहाना व बाजार मे सामान खरीदने को लेकर अपने पास रोक लिया । इसके बाद हमने ग्राम कंचनपुर मे जाकर कच्ची दारु व अलापुर ठेके से देशी दारु खरीदी और पीने के लिए सीकू पंडित के ईंट भट्टे के पास बैठ गये तथा रामवीर को बहुत अधिक नशा हो गया था तो उसने नशे मे मुझसे कहा कि मुझे जानकारी है कि तेरे व राजपाल के मेरी पत्नी दुर्गा के साथ अवैध संबंध है मै तुम दोनो को जेल भिजवाऊँगा इसी बात को लेकर मेरी व उसकी बहस हो गयी और उसने मेरे एक लात मार दी तो मैने भी उसके लात मार दी । लात मारने से वह रास्ते से नीचे गेहूँ के खेत मे गिर गया फिर मैने उसी के गमछे से उसके गले मे सरकफूँद गाँठ लगाकर खीच दिया और तब तक खीचे रहा जब तक उसकी मृत्यु न हो गयी । जब मुझे लगा कि उसकी मृत्यु हो गयी तो मै अपनी बाइक लेकर अपने घर पर भाग आया ।