बरेली । मिलिट्री इंटेलीजेंस बरेली के इनपुट के आधार पर थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है मुखबिर की सटीक सूचना पर नकली नोटों का कारोबार करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक फरार हो गया जामा तलाशी में उनके पास से 514 नोट 100 के नकली बरामद किए गए हैं जो कुल 51400 हैं मिली जानकारी के अनुसार थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक विश्व देव सिंह ,कांस्टेबल पवन कुमार, प्रदीप कुमार ,लेखपाल सागर गश्त कर रहे थे अग़रास चौराहे के समीप मुखबिर ने सूचना दी के टिटोली गांव की तरफ से सोरहा वाली सड़क से दो लोग पैदल जा रहे हैं जो सोरहा बाजार में नकली नोट चलाने के फिराक में है पुलिस ने मुखबिर पर विश्वास करते हुए पप्पू के भट्टे से सौ मीटर की दूरी पर उन्हें पकड़ लिया पकड़े गए युवक हड़बड़ा गए जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया की थाना भोजीपुरा क्षेत्र के ग्राम चठिया जगन्नाथपुर के पूर्व प्रधान शब्बीर का पुत्र डंपी हमें यह नकली करेंसी उपलब्ध कराता था जो हमें असली करेंसी तीस हजार रुपए में एक लाख रुपए की नकली करेंसी लेते थे जो हम मार्केट में चला देते थे और मुनाफा अर्जित करते थे पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम अनमोल गुप्ता पुत्र विनोद गुप्ता मोहल्ला बजरिया वार्ड नंबर 4 धौंराटांडा थाना भोजीपुरा बताया वहीं दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद यामीन पुत्र मोहम्मद सफी उर्फ कल्लू निवासी खरसैनी थाना शाही हाल निवासी टिटौली फतेहगंज पश्चिमी बताया है जबकि डंपी फरार है पुलिस को उसकी सरगर्मी से तलाश है जिनके खिलाफ बीएनएस की धारा 179,180 में मामला पंजीकृत किया गया है आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की तैयारी चल रही है बताते चलें एक अभियुक्त धौंराटांडा निवासी अनमोल गुप्ता हिंदूवादी धार्मिक संगठन हनुमान दल का पदाधिकारी रह चुका है संगठन से जुड़े कई पदाधिकारी के साथ उसके फोटो देखे जा सकते हैं वही यह कार्रवाई मिलिट्री इंटेलिजेंस लखनऊ की बरेली इकाई के दिशा निर्देशन में की गई है और नकली नोटों का पर्दाफाश भी उन्हीं के द्वारा किया गया है।