बरेली। ग्राम-अतरछेड़ी तहसील आंवला क्षेत्र के उज्जवल कुमार सिंह ने 42वें सीनियर राष्ट्रीय रोइंग चैंपियनशिप में रोइंग स्पर्धा में 2 स्वर्ण पदक हासिल कर अपने क्षेत्र और बरेली का नाम रोशन किया हैं। बताते चले कि उज्जवल कुमार पिता स्वर्गिय वीर बहोरन सिंह के सबसे छोटे पुत्र हैं और बड़े भाई रवि कुमार सिंह,सुरजीत सिंह ,रंजीत कुमार सिंह के छोटे भाई हैं। बचपन से ही देशसेवा का संकल्प लिए उज्जवल कुमार भारतीय सेना में सेवाएं दे रहे हैं उनके भाई भी भारतीय सेना में सेवारत है। इससे पहले भी उज्जवल कुमार सिंह ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता था, जो की उत्तराखंड के टीहरी जिले में अयोजित हुए हैं और 2024 एक स्वर्ण पदक और एक रजत पदक जीत जीतकर हमेशा अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं तथा ओलंपिक योग्यता कांस्य पदक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया था। उज्जवल बताते हैं कि उनका सपना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर स्वर्ण पदक जीतना हैं और ओलंपिक में भी स्वर्ण पदक जीतना उनका लक्ष्य हैं। उज्जवल कुमार सिंह के स्वर्ण पदक जीतने पर उनके घर,परिवार,गांव, संबंधियों, मित्रों में उत्साह की लहर हैं। उनके मित्र मोहित शर्मा ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उनका अगला लक्ष्य मार्च माह में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली रोइंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर केंद्रित हैं।