केसीएमटी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को किया सम्मानित

बरेली। खंडेलवाल कॉलेज, बरेली में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला सशक्तिकरण क्लब द्वारा पुरस्कार’ समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ विनय खंडेलवाल, महानिदेशक डॉ. अमरेश कुमार, प्राचार्य डॉ.आर. के. सिंह प्रशासनिक अधिकारी राकेश चतुर्वेदी एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक कार्यों, शिक्षा, स्वास्थ्य, कला, एवं उद्यमिता में उत्कृष्ट योगदान देने वाली प्रतिष्ठित महिलाओं को महिला सम्मान पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। प्रो वंदना शर्मा, शशि खंडेलवाल, मृदुला त्रिवेदी, श्रद्धा खंडेलवाल,मधु लेना गुप्ता, प्रवीणा चतुर्वेदी ,श्वेता छाबड़ा, आरती पूरी, आकांक्षा सभरवाल, रिबिका ग्रुप,मीनल सिंह, डॉ. प्रेरणा गोयल, नीतू सेठी और रिचा मलिक को यह सम्मान प्राप्त हुआ, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में अनुकरणीय कार्य किए हैं। विशेष रूप से उन उच्च शिक्षित महिलाओं को सम्मानित किया गया जो अपने परिवार को संभालकर समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। उनके बिना समाज के आगे बढ़ने की कल्पना भी नहीं की जा सकती। जब परिवार स्वस्थ होगा, तभी समाज भी स्वस्थ और सशक्त बन सकेगा। ऐसे में, इन महिलाओं का योगदान अद्वितीय और अतुलनीय है, और इस मंच से उनके योगदान को भी सलाम किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने नाटक, कविता, गायन एवं विचार प्रस्तुति के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का संदेश प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया। उनकी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को न केवल प्रेरित किया बल्कि महिलाओं की शक्ति और संघर्ष को भी खूबसूरती से दर्शाया। साथ ही प्रवक्ता डॉ निशा दिनकर , डॉ सविता सक्सेना , दिया ओली व ख्याति पचौली ने महिला सशक्तिकरण से सम्बंधित विभिन्न गेम्स का आयोजन कराया जिसमे सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन प्रवक्ता तनीमा एवं सोनाली सिंह ने किया। इस संपूर्ण कार्यक्रम आयोजन महिला सशक्तिकरण क्लब की इंचार्ज डॉ. कल्पना कटियार के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस समारोह को सफल बनाने में एनएसएस अधिकारी डॉ. सविता सक्सेना, ले रचना, महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों ,विद्यार्थियों एवं प्रबंधन टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम ने महिला सशक्तिकरण को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संदेश दिया और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा दी। यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि नारी सशक्तिकरण के प्रति समर्पण का प्रतीक था। यह सिद्ध करता है कि महिलाएँ केवल समाज की आधारशिला ही नहीं, बल्कि एक सशक्त भविष्य की निर्माता भी हैं।