बरेली। उड़ीसा में आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद एवं भीम आर्मी भारतीय एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह के कार्यक्रम के दौरान एबीवीपी के द्वारा किए गए हमले की सीबीआई जांच एवं सुरक्षा बढ़ाने की मांग करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय में दिया । अतुल बाल्मीकि ने बताया कि एबीवीपी संगठित गुंडो ने विरोध प्रदर्शन के दौरान जानलेवा हमला किया जिसमें लगभग ढाई सौ से अधिक संख्या में आए और सामाजिक तत्वों ने कार्यक्रम स्थल पर पथराव भी किया था। जिसमें लोकतंत्र संविधान एवं सामाजिक न्याय की आवाज को दबाने की साजिश की गई है ज्ञापन देते हुए आरोप लगाया है कि संघ परिवार से जुड़े संगठनों को सरकार का खुला संरक्षण प्राप्त है यह इस घटना से स्पष्ट हो रहा है की अपने अधिकारों के लिए उठने वाली आवाज को हिंसा और गुंडागर्दी से दबाने का प्रयास किया जा रहा है। ज्ञापन में मांग की है कि हमले में शामिल सभी दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए उन पर कार्रवाई की जाए एवं घटना की सीबीआई जांच कराई जाए , सांसद चंद्रशेखर आजाद एवं विनय रतन सिंह को सुरक्षा प्रदान की जाए। ज्ञापन देने वालों में जिला संयोजक जितेंद्र गौतम प्रदेश, कार्यकारिणी सदस्य अतुल वाल्मीकि, सत्येंद्र भारती, विकास बाबू , तेजप्रीत सिंह, अनिल सागर, प्रेम समीर, रामसेवक ,अमर सिंह सुशील गौतम आदि उपस्थित रहे।