बरेली । भमोरा थाना क्षेत्र के गांव भेंटा लालच में दो पक्ष आपस में भीड़ गए जमकर लाठी डंडे चले जिसमें आठ लोग घायल हो गए , घायलों ने पुलिस से शिकायत की पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया , चार के गंभीर चोट होने कारण चारों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। घायल राजेश्वरी देवी ने बताया सुबह घर के बाहर नाली साफ कर रही थी तभी अचानक अमर सिंह और अवधेश आ गए मारपीट शुरू कर सौर सुनकर राजेश्वरी के पति सतीश, बेटी शिल्पी , बेटा राजीव और शेखर बचाने आ गए तभी दूसरे पक्ष के अमर सिंह ,अवधेश, राजेश, राजबहादुर और विपिन ने लाठी डंडा से हमला कर दिया और पथराव कर दिया जिसमें राजेश्वरी , सतीश, शिल्पी , राजीव और शेखर घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए भमोरा सीएचसी भेजा राजेश्वरी के चोट ज्यादा होने के कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। बही दूसरे पक्ष के घायल अमर सिंह ने बताया 2 तारीख को भांजी सुमन की शादी थी इस दौरान शेखर और राजीव से कहां से कहासुनी हो गई थी इस बात को लेकर शेखर और राजीव रंजिश मानने लगे, आज सुबह अमर सिंह और अवधेश खेत से वापस घर आ रहे थे रास्ते में घर के पास राजेश्वरी ,सतीश ,राजीव और शेखर ने लाठी डंडा और फड़सा से हमला कर दिया जिसमें मुन्नी देवी ,अमर सिंह और अवधेश तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए भमोरा सीएचसी भेजा मुन्नी देवी, अमर सिंह और अवधेश ज्यादा घायल होने के कारण इन सभी को जिला अस्पताल को रेफर कर दिया सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।