बरेली । फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के हाइवे पर बुलेरो गाड़ी ने ई रिक्शा मे मारी टक़्कर आधा दर्जन सवारी घायल , मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जानकारी के अनुसार गुरुवार को फतेहगंज पश्चिमी कस्बे की साप्ताहिक बाजार कर भट्टे और फरीदापुर रामचरण बल्लिया गांव की सवारी ई रिक्शा पर बैठे कर बापस जा रहीं थीं। रुकुमपुर माधोपुर हाईवे पुल पर पीछे से आती तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने ई रिक्शा मे टक़्कर मार दी। ई रिक्शा मे बैठी आधा दर्जन सवारी घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल राजश्री पत्नी खड़गसिंह,राजकुमारी पत्नी गोमिद राम निवासी जनक जागीर, रामसिंह पुत्र पूरन लाल निवासी चंदपुर माफी गंभीर घायल हो गये जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए बरेली अस्पताल भेज दिया। हल्की चोट बालो को घर पर भेज दिया। ई रिक्शा व बुलेरो को कब्जे मे लेकर थाने मे खड़ा कर लिया है।