मेडिकल कॉलेज, जिला पुरुष और महिला अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने की भी उठाई मांग
बदायूं।उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने केंद्रीय रेल मंत्री मुकुल गोयल को पत्र भेजकर बदायूं से सीधे दिल्ली, इलाहाबाद और बनारस को रेल सेवा शुरू की जाने की मांग की है । गुप्ता ने पत्र में कहा है कि बदायूं के व्यापारियों का दिल्ली और इलाहाबाद आना जाना रहता है, पर यहां से इन्हीं स्थानों को सीधे रेल सेवा नहीं होने की वजह से काफी परेशानियां उठानी पड़ती हैं।बनारस भी धार्मिक दृष्टि से देश का महत्वपूर्ण स्थान है ।काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए भी यहां के लोग बड़ी संख्या में जाते हैं । जिलाध्यक्ष ने कहा है कि इन स्थानों पर रेल सेवा शुरू किए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है, मगर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है ।यदि इन स्थानों को सीधी रेल सेवा शुरू हो जाती है तो व्यापारियों के साथ ही आम जनता को भी काफी फायदा होगा । जल्द ही इस संबंध में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय रेलवे मंत्री से मिलने भी दिल्ली जाएगा ।इसके अलावा जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से भी स्थानीय राजकीय मेडिकल कॉलेज और जिला पुरुष व महिला अस्पताल मैं मरीजों के लिए आधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की भी मांग की है।