बरेली। थाना किला छावनी निवासी प्यारेलाल शर्मा पुत्र स्वर्गीय बांके लाल शर्मा ने महामहिम राष्ट्रपति सहित डीएम को शिकायत करते हुए बताया कि उसकी पैतृक जमीन ग्राम बसई, धर्मपुरा, हल्दिकला आदि में है। और प्रार्थी केंद्रीय सरकार से सेवानिवृत्त है। प्रार्थी के गांव धर्मपुरा में गाटा संख्या 902 व 905ग जिसमें प्रार्थी के दादा ने आम का बाग लगाया था और उनकी 1980 में मौत हो गई जिसके बाद प्रार्थी का परिवार का कानूनन वारिस बनता है। परन्तु ग्राम बसई थाना शाही निवासी बिलासी पुत्र गंगा सहाय व उसके लड़के रामचन्द्र, कृष्ण पाल, अमर पाल, पुत्र वधु प्रेमवती, रामश्री, सुनीता आदि ने खुद को विधायक डीसी वर्मा का रिश्तेदार बताकर 2017 से कब्जा कर लिया है। आरोप है कि कई जगह शिकायत करने के बाद भी सत्ता व पुलिस से जानपहचान के चलते पीड़ित की शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं है बल्कि उसको जान से मारने की धमकियां मिल रही है। पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाते हुए गृह मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, आयुक्त बरेली मंडल, जिला अधिकारी बरेली, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली, एडीजी जॉन बरेली, गृह सचिव लखनऊ व राष्ट्रपति को शिकायत पत्र भेजा है