बरेली। रविवार 2 मार्च को निर्माणाधीन पंचायत घर का लेंटर भरभराकर गिर गया जिसमें तीन मजदूर दब गए गांव बालों ने कार्रवाई की मांग की है। थाना विशरतगंज के ब्लॉक मझगवां के गांव अतरछेड़ी निवासियों ने एकत्रित होकर जिलाधिकारी को लिखित शिकायत करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत अतरछेड़ी में पंचायत घर का निर्माण चल रहा है जिसमें मानकों के विरुद्ध कार्य हो रहा है विरोध करने पर ठेकेदार बब्लू ने कहा कि जो भी कार्य कर रहा हूँ वह अवर अभियंता मझगवां के निर्देश के अनुसार ही कर रहा हूँ। प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 2 मार्च रविवार को निर्माणाधीन पंचायत घर का लेंटर पिलर टूट जाने से भरभराकर लेंटर गिर गया जिससे अमरपाल सहित तीन मजदूर घायल हो गए जिन्हें ठेकेदार कहीं ले गया। पर ठेकेदार व ग्राम प्रधान उक्त मामले को छुपाने के काम कर रहें हैं। गांव के राकेश कुमार सिंह , जपेंद्र पाल सिंह , जगदीश सिंह , चंद्रपाल सुशील कुमार शर्मा ने उक्त मामले की जाँच कर कार्यवाही की मांग की है। शिकायत करने बालों में राकेश कुमार सिंह, जपेन्द्र पाल सिंह, जगवीर, विचित्र कुमार, दिनेश, चन्द्रपाल, अजय कुमार, प्रमोद, सुशील शर्मा, रंजीत सिंह, अर्पित आदि मौजूद थे।