बरेली। थाना फरीदपुर क्षेत्र में स्कूटी से बारात घर को जाते समय रास्ते में ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें दो की युवकों की मौत हो गई एक युवती घायल हो गई घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम को भेजा , शादी की खुशियां मातम में बदल गई। मृतक के परिजनों ने बताया थाना फरीदपुर क्षेत्र के गांव जेड निवासी महिपाल की बेटी की शादी सोमवार को थी फरीदपुर के मोहल्ला भगवानपुर निवासी 18 वर्षीय टिंकू पुत्र नन्हेंलाल गांव जेड में मौसा महिपाल के घर शादी में शामिल होने गया था गांव जेड से शाम को स्कूटी से टिंकू, शिवम और रीना फरीदपुर में बारात घर जा रहे थे रास्ते में पूर्व विधायक विजयपाल के कार्यालय के पास ट्रक ने टक्कर मार दी इसमें टिंकू, शिवम और रीना गंभीर रूप से घायल हो गए घायलो को अलग-अलग अस्पतालो में भर्ती कराया टिंकू की रात मौत हो गई शिवम पुत्र राजू की इलाज के दौरान सुबह मौत हो गई रीना घायल है उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। शिवम और रीना गांव जेड के ही रहने वाले हैं। टिंकू के मौसा महिपाल की बेटी की शादी थी, शादी की खुशियां मातम में बदल गई। परिवार में सभी का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम को भेजा।