बरेली। उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ सोमवार को भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान भीम आर्मी बरेली जिला अध्यक्ष सुशील कुमार गौतम एवं आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष दुर्वेश अली अंसारी के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय में एसीएम प्रथम को दिया और पीड़ितों को न्याय दिलाने की माँग की गई। प्रदर्शन में भीम आर्मी बरेली मंडल अध्यक्ष एडवोकेट विकास बाबू ने सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश में जातीय हिंसा और दलित-शोषित समाज पर अत्याचार की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं। मथुरा में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर आज़ाद के काफिले पर हमले के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि इस सरकार में कमजोर वर्गों की कोई सुरक्षा नहीं है। यदि जल्द ही पीड़ितों को न्याय नहीं मिला, तो 10 मार्च को लखनऊ में विधानसभा के सामने ऐतिहासिक धरना होगा।” जिला अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए , मथुरा की घटनाओं में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो। सिर्रेला (मथुरा) में मारे गए वासुदेव बघेल के परिवार को 25 लाख का मुआवजा दिया जाए , भगत सिंह नगलिया (सुरीर) में घायलों को 5-5 लाख का मुआवजा और आत्मरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस दिए जाएं। जातीय हिंसा रोकने के लिए विशेष सुरक्षा बल की तैनाती , आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भीम आर्मी संस्थापक लोकप्रिय सांसद नगीना चंद्रशेखर आजाद की सुरक्षा बढ़ाए घटना की जांच सीबीआई से कराई जाए। कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी कि यदि माँगे पूरी नहीं हुईं, तो 10 मार्च को लखनऊ विधानसभा के सामने ऐतिहासिक धरना प्रदर्शन होगा। धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष महेंद्रपाल, तहसील अध्यक्ष फरीदपुर सुनीता सिंह, आंवला शंकर वाल्मीकि, बरेली विनय सिंह, बहेड़ी सुनील आजाद, नवाबगंज वीरपाल सागर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. मेव खुर्शीद व अतुल वाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष सैम मैसी, तौकीर प्रधान, लीगल सेल मंडल संयोजक अमर सिंह एडवोकेट, जिला संयोजक नेत्रपाल सिंह, संदीप रतन, यशपाल सागर, चंदन सागर, बबलू सागर एवं अन्य पदाधिकारी व हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।