बरेली । थाना आंवला क्षेत्र में पीआरवी 0199 डायल 112 पुलिस पर पथराव करने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना 1 मार्च की शाम को घटी, जब पुलिस बल रामनगर रोड पर संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्तियों ने पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार किया और बाद में उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिससे पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस घटना के बाद पुलिस ने सुरजीत, रमन बाबू, जितेंद्र और धर्म सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। 2 मार्च को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इन चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी अभियान में प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह, उप निरीक्षक बिहारी लाल, उप निरीक्षक अश्वनी शर्मा और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। अभियुक्तों को नियमानुसार विधिक कार्यवाही के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया और जेल भेज दिया गया।