बरेली। होटल सीताकिरण में अग्रवाल लेडीज क्लब की सभी सखियों ने धूमधाम के साथ होली का उत्सव मनाया साथ ही वूमेंस डे पर भी गोष्ठी की। सभी सखियां राधा और गोपियों का रूप बनाकर खूब सज धज कर सोलह श्रृंगार करके आई। कान्हा को गुलाल लगाकर कान्हा संग सभी ने फूलों की होली खेली। अध्यक्ष नीलम गोयल ने बताया की सभी सखियों ने एक हास्य कवि सम्मेलन भी किया जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर एक से बढ़कर एक हास्य कविताएं सुनाई और बहुत सारे इनाम भी जीते। रेखा गर्ग और सुषमा अग्रवाल ने वूमेंस डे पर लकी ड्रा निकाला जिसमें विनर हुई लेडी को क्राउन पहनाया। होली के सॉन्ग्स पर सब लेडीज ने जमकर मस्ती की। कान्हा के रूप में आरती अग्रवाल ड्रेसअप होकर आई थीं।सबने कान्हा को गुलाल लगाकर फूलों की होली खेली। एक दूसरे को गुजिया भी खिलाई। सीमा, ममता, आशा, भारती, रूमी, वर्षा, पूजा, निशि मीतू, नीरा, सुधा, पूनम, मधु, सविता स्वाति सभी गोपी और राधा बनकर आई थी। कार्यक्रम का समापन स्वादिष्ट भोजन के साथ हुआ। सभी मेंबर्स को गिफ्ट भी दिए गए।