अलीगढ़ । पुलिस चौकी स्थित यार्ड में दो पहिया वाहन खड़े थे। अचानक यार्ड में आग लग गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक वाहन जलकर राख हो गए। आग बुझाने में लगा एक सिपाही भी झुलस गया। अकराबाद के पनैठी स्थित पुलिस चौकी यार्ड में 2 मार्च की दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई। यार्ड में खड़े वाहन आग में जलकर राख हो गए। सूचना के बाद भी समय से दमकल नहीं पहुंच पाई तो पुलिस कर्मी पाइप लगाकर आग बुझााने का प्रयास करने लगे। आग बुझाने के प्रयास में सिपाही राहुल झुलस गया है। यार्ड से आग की लपटें व धुआं का गुबार उठ रहा है। बताया जा रहा है कि सूचना के एक घंटे बाद तक दमकल नहीं पहुंची। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।