डीपीएस स्कूल में जूनियर सिविल एस्पीरेंट का साक्षात्कार हुआ,436 अभ्यर्थी शामिल हुए
बदायूं। दिल्ली पब्लिक स्कूल में जूनियर सिविल एस्पीरेंट की मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार (इंटरव्यू) किया गया। मालूम रहे दिल्ली पब्लिक स्कूल पिछले 2 वर्ष से जूनियर सिविल परीक्षा कर रहा है। जिसके आधार पर वह वर्ष भर के लिए जूनियर सिविल एस्पीरेंट घोषित करता है। इस वर्ष भी प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा 14 फरवरी को संपन्न कराई गई थी। जिसमें 436 छात्र छात्राओं ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया था।। जिनका आज साक्षात्कार (इंटरव्यू) कराया गया। यह साक्षात्कार एक विशेष सिविल विशेषज्ञों के पैनल द्वारा कराया गया है जिन्होंने छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन किया। साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने के बाद ही छात्र जूनियर सिविल एस्पीरेंट ऑफ द ईयर बनते हैं।

साक्षात्कार के दौरान सफल छात्र-छात्राओं ने बताया कि उन्होंने नियमित अध्ययन और विद्यालय द्वारा दिए गए सही मार्गदर्शन के माध्यम से यह मुकाम हासिल किया। हमारे विद्यालय ने हमें यह अवसर दिया कि हम सिविल परीक्षा की तैयारी कर पाए उसे समझ पाए पैटर्न कैसा होगा कितने चरण होंगे जिन पर हम खरे उतरकर आज साक्षात्कार तक पहुंचे हैं। हमारी सफलता में विद्यालय का,हमारे शिक्षकों का मार्गदर्शन रहा तब ही हम आज उन्नत भविष्य की और अग्रसर है और आगे भी इसी तरह कड़ी मेहनत से सफलता हासिल करके विद्यालय अपने शिक्षक व अभिभावकों का नाम रोशन करेंगे। विद्यालय के फाइनेंस डायरेक्टर आशीष सक्सेना ने कहा कि अपने संघर्ष को अपना जुनून बना लो, जब तक वह तुम्हारी कहानी ना लिख दे।

विद्यालय की प्रधानाचार्या शुभ्रा पांडे ने कहा कि छात्रों आपकी सफलता भविष्य के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होगी, नियमित अध्ययन, आत्मविश्वास और सही दिशा में मेहनत करते जाइए हम पूर्ण रूप से आपके साथ हैं। उप प्रधानाचार्य राजीव सामंतों ने कहा कि जो छात्र साक्षात्कार में पास होने से रह गए हैं वह निराश ना हो असफलताएं कुछ सिखाने के लिए आड़े आती है उनसे सीख कर आगे बढ़ना चाहिए और पुनः नवीन प्रयास करने में लग जाना चाहिए। विद्यालय प्रबंधन में सभी छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।













































































