बरेली । थाना कैंट क्षेत्र के काधरपुर निवासी वादी लाल सिंह पुत्र स्वर्गीय रामचन्द्र के डीजे के सामान की चोरी हो गई , लाल सिंह ने थाना कैंट में चोरी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया था। थाना कैण्ट पुलिस टीम का गठन किया गया था गठित पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना पर तीनों चोर जितेन्द्र पुत्र डोरीलील कश्यप निवासी ग्राम भोआपुर थाना कैंट, अंकित पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम भोआपुर थाना कैंट, संजीव पुत्र छेदालाल ग्राम भोआपुर थाना कैंट बरेली को मय चोरी किये गये दो डीजे मशीन एम्पलीफायर व एक खाली पेटी फरीदपुर-बुखारा मार्ग ग्राम बारी नगला की तरफ जाने वाले रास्ते पर मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक जाकिर अली , उप निरीक्षक बोबी कुमार , कांस्टेबल शुभम कुमार, विक्रमचन्द्र मौजूद थे।