उझानी। कोतवाली उझानी क्षेत्र गांव मानकपुर में शनिवार की तड़के खेत पर फसल देखने गया एक ग्रामीण खेत में चार दिनों से टूटे पड़े बिजली के तार के करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीण की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजन तार तोड़ने के जिम्मेदार एक टैक्टर चालक और तार न जोड़ने वाले बिजली कर्मी पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। कोतवाली क्षेत्र के गांव मानकपुर निवासी 40 वर्षीय सज्जन खां पुत्र जुम्मन खां बीती रात से हो रही बारिश के चलते शनिवार की तड़के अपने खेत पर फसल देखने के लिए गया था। परिजनों का कहना हैं कि खेत में पिछले चार दिनों से टूटे पड़े नलकूप के तार को सज्जन अंधेरे के कारण देख नही पाया और वह तार की चपेट में आ गया जिससे करंट ने उसे तार से चिपका दिया। इस दौरान कुछ बच्चें खेत के आसपास मौजूद थे और वह शोर मचाते हुए गांव पहुंचे और परिजनों को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलने पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह से करंट के चलते तार से चिपके सज्जन को छुड़ाया और उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उझानी पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ग्रामीण की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। परिजनों का आरोप हैं कि चार दिन पहले बराबर खेत के स्वामी ने अपने टैक्टर से नलकूप का तार तोड़ दिया था जो खेत में ही पड़ा था। परिजनों का आरोप हैं कि जब उन्होंने तार तोड़ने वाले चालक से तार जुड़वाने को कहा तो उसने अनसुनी कर दी। परिजनों ने बिजली विभाग पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चार दिन से टूटे पड़े तार को जोड़ने के लिए सूरजपाल नामक बिजली कर्मी से कहा तब उसने हजारों रुपया की मांग कर डाली जो उनके वश में नही था जिससे टूटा तार खेत में ही पड़ा रहा जो सज्जन खां की मौत का कारण बन गया !