बरेली । वार्ड 43, आकाश पुरम में बीसलपुर चौराहे से लेकर जगतपुर चौकी तक की गलियों में जल भराव की समस्या को लेकर चार दिन पहले स्थानीय निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन के बाद नगर आयुक्त सहित नगर निगम के अधिकारियों ने क्षेत्र का निरीक्षण किया और पशुपतिनाथ मंदिर तक पहुंचे। निरीक्षण के बाद नगर आयुक्त ने नाले पर अतिक्रमण हटाने और पशुपतिनाथ रोड पर घरों के सामने बने लंबे स्लिप को तोड़ने के निर्देश दिए। शुक्रवार की सुबह 10 बजे उपनगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नैन सिंह, इंस्पेक्टर विवेक कुमार और अतिक्रमण टीम ने बीसलपुर चौराहे से लेकर नाले तक के अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। साथ ही जगतपुर नाले की सफाई भी कराई गई, जिससे गलियों में जमा पानी निकल गया और नाले का पानी भी कम हो गया। नगर निगम के कर्मचारियों ने स्थानीय निवासियों से कहा कि भविष्य में नाले पर पक्का निर्माण न कराएं, बल्कि फोल्डिंग लोहे का जाल लगवाएं ताकि नाले की सफाई आसानी से हो सके। नगर निगम की टीम ने नाले पर अतिक्रमण पूरी तरह हटा दिया है और गलियों में जमा पानी भी साफ कर दिया गया है। स्थानीय निवासियों ने क्षेत्रीय पार्षद पूनम राठौर, उनके पति चंद्रपाल राठौर, उपनगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नैन सिंह और नगर निगम टीम का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने नगर निगम टीम की बिना भेदभाव के काम करने की सराहना की है। साथ ही, क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि बीसलपुर चौराहे से लेकर हरुनगला तक नाले पर से अतिक्रमण पूरी तरह हटाया जाए, ताकि नाले की पूरी सफाई हो सके। पार्षद पूनम राठौर के पति चंद्रपाल राठौर ने बताया कि बीसलपुर चौराहे पर 600 एमएम का पाइप है, जिसमें लगभग 30 मोहल्लों का पानी निकलता है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर बॉस कल्वर्ट का निर्माण करना अत्यंत आवश्यक है। साथ ही, सैटेलाइट से बड़ा बाईपास मार्ग लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आता है। इस दौरान नगर निगम की टीम, पार्षद पति चंद्रपाल राठौर, पार्षद प्रतिनिधि राजेश पटेल, पार्षद प्रतिनिधि सादिक अंसारी और अन्य लोग मौजूद रहे।