बदायूँ। अधिवर्षिता आयु पूर्ण कर पुलिस उपाधीक्षक उमेश चन्द्र, उ0नि0 भूदेव सिंह, मु0आ0 साहब सिंह एवं अनुचर सूरजपाल को रिजर्व पुलिस लाइन जनपद के सभागार कक्ष में डॉ0 बृजेश कुमार सिँह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें शॉल, पुष्पहार से सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। एवं सेवानिवृत्त अधि0/कर्मचारियों का परिचय पढ़ते हुए पुलिस परिवार की तरफ से इनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। इस अवसर पर कृष्ण कान्त सरोज, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, संजीव कुमार क्षेत्राधिकारी बिसौली एवं कर्मवीर सिंह क्षेत्राधिकारी सहसवान एवं प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक दिनेश कुमार व पुलिस के अन्य अधि/कर्मचारीगण तथा सेवानिवृत्त अधि0/कर्मचारियों के परिवारिकजन भी विदाई समारोह में उपस्थित हुय़े।