बरेली। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में शुक्रवार को हरिती पब्लिक स्कूल में इंटर व हाईस्कूल के पूर्व छात्र-छात्राओं का सम्मेलन हुआ। मुख्य अतिथि प्रिंसिपल सौभाग्य चौधरी विशिष्ट अतिथि सुबोध शंखधर व स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों ने पूर्व छात्रों का अभिनंदन स्वागत गीत से किया। कार्यक्रम में तमाम पूर्व छात्र उपस्थित थे जिनको सम्मानित किया गया। छात्रों ने कहा कि स्कूल के संस्कार आचरण व शीलता जैसे आवश्यक मानवीय गुणों का विकास होता है। उप प्रधानाचार्य दिशा चौधरी ने कहा कि विद्यालय के आचार्य ही बेहतर नागरिकों का निर्माण करते हैं। उन्होंने कहा कि हम यदि आज सुचारू रूप से जीवन जी रहे हैं। इसमें स्कूल व शिक्षकों की अहम भूमिका है। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने भी विद्यालय व शिक्षकों के योगदान की प्रशंसा की पूर्व छात्र असद अंसारी ने कहा कि आज जो भी है हम स्कूल से मिले शिक्षा के कारण ही हैं इस दौरान- विवेक जौहरी, विजेंद्र सिंह, सतेंद्र सिंह, मोहम्मद जावेद, प्रिंस ठाकुर, अक्षय सोमवंशी, अयान खांन, बिलाल सैफी, असद अंसारी आदि तमाम छात्र मौजूद रहे।