बरेली। रामनगर के कंपोजिट विद्यालय बारीखेड़ा में वार्षिकोत्सव एवं शारदा संगोष्ठी कार्यक्रम मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मझगवा ब्लॉक प्रमुख एवं कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के सुपुत्र यशवंत सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। यशवंत सिंह ने अभिभावकों से कहा कि भले ही दो रोटी कम खाओ लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाओ, साथ ही कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने कहा है कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वह दहाड़ेगा इसलिए पहले वरीयता में अपने बच्चों की शिक्षा को रखें, क्योंकि सारे रास्ते शिक्षा से ही खुलते हैं। मुख्य अतिथि ने खेलकूद, सांस्कृतिक प्रतियोगिता एवं सर्वाधिक उपस्थित रहने वाले बच्चों एवं विद्यालय के बच्चे खेलकूद प्रतियोगिताओं में जिला एवं मंडल लेबल पर प्रथम आने पर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में रामनगर खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालयों में नामांकन, उपस्थिति एवं ठहराव में वृद्धि के साथ ही विद्यालय से आत्मीयता, बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन एवं टीमवर्क की भावना विकसित करने तथा विद्यालयी गतिविधियों में अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी से बच्चों को आउट ऑफ स्कूल होने से रोकने के उद्देश्य से शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान पति राजपाल ने की। कार्यक्रम का संचालन रामनरेश ने किया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार शिक्षिका कल्पना ने की एवं संयोजन इंचार्ज प्रधानाध्यापक पवन दिवाकर, खजान सिंह, देवर्षि वर्मा,कल्पना, बिंदेश्वरी शाक्य,मीनू कुमारी के सहयोग से किया गया। इस मौके पर यूटा जिला उपाध्यक्ष सतेन्द्र पाल सिंह,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक अध्यक्ष सत्यार्थ पाराशरी,रामकिशन मौर्य, कुलदीप आर्य, शशिकांत,संदीप जयंत, नरेश कुमार,दयाशंकर मौर्य,मोहित गंगवार संजय पाल,अभिषेक कुमार, भूपेंद्र कुमार, आंगनवाड़ी सरिता व आशा इत्यादि मौजूद रहे।