बरेली। मोहल्ला कुंवरपुर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर धूमधाम से निकली गईं 70 वर्षो पुरानी शोभायात्रा, गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर शोभायात्रा का आयोजन शिवमंदिर कमेटी के द्वारा किया जिसका शुभारम्भ मंदिर कमेटी के द्वारा किया गया। शोभायात्रा में शिवभक्तो ने मनमोहक झाँकिया प्रस्तुत की वहीं शोभायात्रा में दराज से आये लोगो हिस्सा लिया। शोभायात्रा किला, बड़ा बाजार, कुतुबखाना से चौपुला, बिहारीपुर, सिटी शमशान भूमि होते हुए कुंवरपुर स्थित शिव मंदिर में प्रस्थान किया । शोभायात्रा में कमेटी आदित सक्सेना अध्यक्ष संतोष सैनी, प्रवीण सक्सेना, निशांत, शिवम् यादव कपिल गुप्ता, निवास यादव, उदित नारायण, पूर्व पार्षद सौरभ सक्सेना शामिल रहे. वहीं शोभायात्रा में पुलिस प्रशासन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।