बरेली। महाशिवरात्रि के पवित्र पर्व पर नाथ नगरी बरेली जलाभिषेक समिति के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम सातों नाथ मंदिरों की परिक्रमा के संबंध में आज सबुह 10 बजे को शिविर कार्यालय सेठ गिरधारी लाल मंदिर श्यामगंज पर एक योजना बैठक की गई। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हजारों की संख्या में शिव भक्त एक बड़े जत्थे के रूप में नाथ नगरी परिक्रमा कर सामूहिक जलाभिषेक करेगे। जलाभिषेक समिति के मीडिया प्रभारी मनोज देवल ने बताया कि दिन बुधवार को सातों नाथ मंदिर वावा वनखण्डी नाथ, बाबा पशुपति नाथ, बाबा धोपेश्वर नाथ, बाबा तपेशवर नाथ, बाबा मढ़ीनाथ, बाबा अलखनाथ, बाबा त्रिवटीनाथ, मंदिर पर नाथ नगरी जलाभिषेक समिति द्वारा परिक्रमा कर पृथक-पृथक विशाल सामूहिक जलाभिषेक करेगे। जलाभिषेक यात्रा दोपहर 12 बजे सेठ गिरधारी लाल मंदिर से प्रारम्भ होगी। सभी शिव भक्त गंगाजल लेकर अपने अपने वाहनो द्वारा विभिन्न मार्ग होते हुए सातो नाथ की परिक्रमा करेगे। परिक्रमा मार्ग जलाभिषेक शोभा यात्रा सेठ गिरधारी लाल मंदिर श्यामगंज से प्रारम्भ सर्वप्रथम गंगापुर, स्टेडियम रोड़ संजय नगर, दुर्गा नगर होते हुये वनखण्डीनाथ मंदिर से पशुपतिनाथ से सैटेलाइट, खुर्रम गौटिया, वीआई बजार, सदर बाजार, धोपेश्वर नाथ मंदिर होते हुए लक्ष्मीबाई मार्ग चौराहा स्टेशन रोड़ सुभाष नगर से तपेश्वर नाथ सिटी स्टेशन होते हुये नेकपुर से मढ़ीनाथ सिटी स्टेशन होते हुए अलखनाथ से बड़ा बाजार, कोहाड़ापीर होते हुए बाबा त्रिवटीनाथ पर मंदिर जलाभिषेक शोभायात्रा का विश्राम होगा। बैठक में उपस्थित ब्रजवसी लाल अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, मनोज देवल, अनूप अग्रवाल, कपिल गुप्ता, धर्मेश अग्रवाल, पंकज देवल, धर्माथ सक्सेना, रोहित अग्रवाल, राधिका शर्मा, तुषार अग्रवाल, तीरथराम रितेश अग्रवाल, अतिन टण्डन, अभय सिंघल आदि उपस्थित रहे।