बदायूं । साहित्यकार एवं समाजसेवी अशोक खुराना के सुपुत्र उत्तराखंड कैडर 2005 बैच के वरिष्ठ आईपीएस केवल खुराना के निधन का दुखद समाचार पाकर बदायूं में शोक की लहर दौड़ गई। वह लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे आज उन्होंने मैक्स हॉस्पिटल,साकेत, दिल्ली में अंतिम सांस ली।समिति के अध्यक्ष श्री विष्णु असावा जी ने कहा बदायूं क्षेत्र के अनुकरणीय एवं अभिप्रेरक व्यक्तित्व का अल्पायु में निधन निसंदेह असहनीय छति है। केवल खुराना उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में अपनी सेवाएं दे चुके थे। केवल खुराना अपने ठोस निर्णय और सुदृण कानून व्यवस्था के लिए जाने जाते थे। इस दुख की घड़ी में उत्तर प्रदेश हिंदी साहित्य सेवा समिति के पदाधिकारी ने केवल खुराना जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की एवं ईश्वर से कामना की कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें, व परिवार को इस दुख की घड़ी में साहस प्रदान करें। श्रद्धांजलि सभा में समिति के संरक्षक वरिष्ठ साहित्यकार शमशेर बहादुर आंचल , सोमेन्द्र सोम, राहुलचौबे, अनिरुद्ध राय सक्सेना, ध्रुव देव गुप्ता, प्रभाकर सक्सेना,ललतेश ललित, ओजस्वी जौहरी सरल, हरगोविंद पाठक, अमन मयंक शर्मा, सरिता चौहान , दीप्ति सक्सेना अचिन मासूम, अमित वर्मा अंबर, विवेक यादव अज्ञानी, अभिषेक मिश्रा अभि, पंकज मतलबी, आशीष दौनेरिया, शैलेंद्र मिश्रा देव,आकाश पाठक, हरे कृष्ण उपाध्याय, इच्छा पोरवाल, प्रिया वशिष्ठ,गणेश गौरव, ध्रुव यदुवंशी, हर्षवर्धन मिश्रा आदि समिति के तमाम पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे ।