बदायूँ में महाशिवरात्रि बुधवार को,मन्दिर सजे,पुलिस अलर्ट,रूट डायबर्जन

बदायूँ। जिले भर में कल बुधवार को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। इसकी बड़े स्तर पर तैयारियां की गई है। कांवड़िये कछला गंगा घाट से जल लेने को सड़कों पर निकल पड़े है। सड़को पर केसरिया औऱ डीजे की धूम एक बार फिर गूंजने लगी है। शहर से लेकर जिले भर में विशेषकर बरेली-मथुरा हाइवे औऱ अन्य मार्गो पर रूट डायबर्जन कर दिया गया है। मंदिरों के आसपास,कांवड़ मार्ग,मिश्रित आबादी वाले इलाके,मुख्य मार्ग व मुख्य चौराहों पर आज शाम से ही पुलिस तैनात कर दी गई है। ड्रोन कैमरों,सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन अलर्ट है। शहर के गौरीशंकर मन्दिर,बिरुआ बाड़ी मन्दिर,हरप्रसाद मन्दिर,नगला मन्दिर आदि मन्दिरो में विशेष पूजा अर्चना,सजावट, शिवलिंग के श्रंगार की तैयारियां शुरू हो गई है। घरों में भी उपवास,पूजा अर्चना की तैयारियां की जा रही है। बाजार में पूजा सामग्री की दुकानें सज गई है। इधर बाजार में फलों के दामों में उछाल आ गया है। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव औऱ एसएसपी डॉ ब्रजेश सिंह ने मंगलवार को महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत कछला घाट का निरीक्षण कर वहां सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। वहीं उन्होंने बिरूआ बाड़ी मंदिर, नगला मंदिर व गौरीशंकर मंदिर का दौरा कर व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने व सजग होकर कार्य करने के लिए कहा जिलाधिकारी ने आगामी महाशिवरात्रि पर्व पर कछला घाट में सुरक्षा आदि विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में निरीक्षण किया। उन्होंने घाटों के दोनों ओर की गई व्यवस्थाओं का मुआयना किया तथा नदी के ऊपर बने पुल से भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने वहां प्रकाश व्यवस्था, साफ सफाई व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था सहित विभिन्न व्यवस्थाओं को एक-एक कर देखा व आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने बिरूआ बाड़ी मंदिर, नगला मंदिर व गौरी शंकर मंदिर में की गई व्यवस्थाओं का मुआयना किया। उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा सकुशल रूप से पर्व का आयोजन करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। एसएसपी डॉ ब्रजेश सिंह ने बताया महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत श्रद्धालुओं/कांवड़ियो की सुगमता हेतु यातायात की सुचारू व्यवस्था, साफ-सफाई, सुरक्षा एवं अन्य व्यवथा सुनिश्चित कराने हेतु की गई तैयारियो का जायजा लिया गया। पर्व को शान्तिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने हेतु थाना उझानी क्षेत्रान्तर्गत कछला गंगा घाट, थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत बिरूआवाड़ी मंदिर, थाना सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत गौरी शंकर मंदिर एवं नंगला शर्की मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा सभी संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी उझानी, थाना प्रभारी कोतवाली एवं थाना प्रभारी सिविल लाइन मौजूद रहे। इधर नगर पालिका अध्यक्ष फात्मा रजा ने बताया कि मन्दिरों के आसपास आज शाम को औऱ कल विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। मन्दिरों के आसपास किसी भी तरह की गंदगी नही रहेगी। पेयजल आपूर्ति भी सुचारू रहेगी। नगर पालिका अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए गए है।