उझानी। कोतवाली क्षेत्र ग्राम पटपरागंज में नगर पालिका परिषद उझानी के द्वारा डम्पिंग ग्राउण्ड बनाकर कूड़ा डालने के विरोध में गत 11 दिन से चल रहे सत्याग्रह के 12 वें दिन आज सुबह 09 बजे से 10 बजे तक नगर पालिका परिषद के द्वारा ग्राम पटपड़ागंज में बनाए गए डम्पिंग ग्राउण्ड में नगर उझानी से कूड़ा लेकर पहुँचे टैम्पो चालकों को रोक दिया प्रदेश सचिव ने कहा कि नगर् पालिका परिषद के द्वारा ग्राम पटपरागंज में बनाया गया डम्पिंग ग्राउण्ड अवैध है । पालिका द्वारा ग्राम पंचायत से कोई भी परमिशन नहीं ली है यह सिर्फ एक खेत है जो सिर्फ खेती करने के कार्य में उपयोग में ही लिया जाना चाहिए । प्रदेश सचिव ने बताया कि जब तक पालिका द्वारा ग्राम पटपरागंज में अवैध रूप से बनाए गए डम्पिंग ग्राउण्ड को पूर्ण रूप से बन्द नहीं कर देती है तब मेरा सत्याग्रह चलता रहेगा चाहे इसका कोई भी परिणाम हो आज सत्याग्रह में अल्लापुर चमारी की पूर्व प्रधान ममता देवी , कुदरतगंज से रामवीर शाक्य , फुलासी से राजेन्द्र सिंह , बृजलाल यादव , पटपरागंज के पूर्व प्रधान वनवारी सिंह यादव , रेखा देवी , विमला देवी , बादाम श्री , अमर पाल , ओमेंद्र यादव ,अतुल यादव ,प्रदीप सिंह , आदेश यादव, आशाराम , ओमेंद्र , अवनीश यादव , राकेश यादव , राजीव यादव , राहुल यादव , बृजेश यादव , मुनेंद्र यादव , सुंदर यादव , प्रदीप यादव , हीरा लाल यादव , जसवंत यादव , सचिन यादव , जयवीर यादव , ध्रुव यादव , आशीष यादव , रामचरन , संजीव यादव , जयपाल यादव समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल रहे।