सपा सांसद नीरज मौर्य का भाजपा पर सियासी हमला, बोले भाजपा ने झूठे जुमलों से देश की जनता को किया गुमराह

बरेली। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र के भुता में पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) पंचायत का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सपा के आंवला लोकसभा सीट से सांसद एवं पीडीए पंचायत के मुख्य अतिथि नीरज मौर्य ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ने सिर्फ झूठे वादों और जुमलों से देश की जनता को गुमराह किया है। उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की दुर्दशा के लिए भाजपा की नीतियां जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा “भाजपा सिर्फ धर्म और जाति की राजनीति करके लोगों को आपस में लड़ाने का काम कर रही है, जबकि सपा सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है,
सपा जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप ने आगामी चुनाव में फरीदपुर विधानसभा सीट पर सपा की ऐतिहासिक जीत का दावा किया। उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार की नीतियों से जनता परेशान हो चुकी है। इस बार जनता बदलाव चाहती है और हम यहां 50 हजार वोटों से जीत दर्ज करेंगे।” पंचायत में आए एक- एक नेता और कार्यकर्ता दो से तीन हजार वोट डलवाने की हैसियत रखता है। लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी ने फरीदपुर विधानसभा में दस हजार वोट से जीत की है। यहां की जनता बदलाव चाहती है। पूर्व विधायक विजय पाल सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार का सिर्फ एक ही काम है— समाज में नफरत फैलाना। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है, लेकिन सरकार इन मुद्दों पर कोई ध्यान नहीं दे रही। संविधान बचाने की अपील सपा के प्रदेश प्रवक्ता मुहम्मद साजिद ने पीडीए समाज को एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि देश के संविधान को बचाने के लिए सभी को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार संविधान की मूल भावना को कमजोर कर रही है और सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले लोगों को हाशिए पर धकेलने की कोशिश कर रही है। सपा की रणनीति पर मंथन पीडीए पंचायत में बरेली-मुरादाबाद स्नातक सीट से पूर्व एमएलसी प्रत्याशी शिव प्रताप सिंह यादव, महिला सभा की जिलाध्यक्ष स्मिता यादव, जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव, जिला उपाध्यक्ष सैय्यद नदीम अली खां, तनवीरूल इस्लाम, सैय्यद हैदर अली, ब्रजेश श्रीवास्तव, रविंद्र यादव, संजीव यादव, संजीव सक्सेना, विक्रम सिंह गंगवार, महिला सभा की पूर्व जिलाध्यक्ष भारती सिंह चौहान, पूर्व ब्लाक प्रमुख बृजेंद्र सिंह, ऊषा यादव, विधानसभा अध्यक्ष बलराम सिंह यादव, नगर अध्यक्ष नुसरत शेख, जयपाल गंगवार, सरदार गुरजीत सिंह, अबरार खां आदि ने नेताओं ने आगामी चुनावों को लेकर विस्तृत रणनीति पर चर्चा की। पंचायत में भारी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। उन्होंने समाजवादी पार्टी के समर्थन में नारेबाजी की। नेताओं ने कहा कि भाजपा की नीतियों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी और जनता को उनके हक और अधिकार दिलाने के लिए सपा पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी। इस दौरान इस्लाम खान, खालिद राना गुड्डू भईया, प्रताप सिंह यादव, अविनाश मिश्रा जी, संजय शास्त्री,प्रेम किशोर आजाद ,संजीव यादव,शरद वीर यादव, कप्तान सिंह यादव, नरदेव पटेल, चिरंजी लाल गंगवार,जयपाल गंगवार, सत्यपाल गंगवार, मुकेश दिवाकर, विश्राम सिंह गंगवार, राजेंद्र कश्यप,खुमान मौर्य, नोनीराम सागर, होरीलाल मोर्य, रमेश गंगवार, छत्रपाल गंगवार, नरेंद्र यादव प्रधान, संतोष शर्मा , हाजिर अली सनी दिवाकर,कविंद्र गंगवार,योगेंद्र गंगवार, वीरेंद्र सागर, नुसरत शेख ,जगदीश सागर,नेपाल सागर,भूदेव आर्य गंगवार,अरविंद गंगवार, राजेश गंगवार,जयवीर गंगवार, चंद्र गंगवार, परसोत्तम गंगवार, गुड्डू गंगवार, उमाकांत मौर्य, महाराणा मौर्य, जगदीश सागर राहुल सागर, राजकुमार आजाद सागर, राजकुमार पाल प्रधान आदि मौजूद थे।