बरेली। यूपी गेम डिप्लोमेट एसोसिशन के तत्वाधान में विगत 23 फरवरी को जिला स्तरीय डेडलिफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन अविलेशन फिटनेस जिम, नियर अलखनाथ मंदिर बरेली पर सफल आयोजन किया गया एसोसिशन के जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया, पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में संपूर्ण जिला बरेली से लगभन 100 पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया, प्रतियोगियों 9 वर्ग भार में आयोजित हुए 66_74 वर्ग भार में अजय प्रजापति ने 175 वजन उठा के प्रथम स्थान, ललित शर्मा द्वितीय एवं देव सक्सेना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, बही जिम्मी सैयद ने महिला वर्ग भार में 105 किलोग्राम के सफल लिफ्ट लगा के प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगियों में सफल खिलाड़ियों को आईबीएफए के प्रदेश अध्यक्ष नदीम खान, सनी सक्सेना, राघवेंद यादव, फ़राज़ खान, शरिक खान , भरत कुमार, मोबिन सैफी आदि पदाधिकारी ने बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाए दी।