बरेली। महाशिवरात्रि नजदीक आते ही नगर निगम के अधिकारियों ने बरेली के नाथ मंदिरों के आसपास सफाई सुथराई और जल भराव दूर करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। ऋषि सिलसिले में रविवार के दिन नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य के साथ अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार यादव और निर्माण विभाग के कई अधिकारी सबसे पहले पीलीभीत रोड से सटे हुए पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे। काफी देर यहां मंदिर के सामने ही खड़े होकर क्षेत्र वासियों और पार्षद पति चंद्रपाल राठौर के अलावा सादिक अंसारी से भी बातचीत की और समस्याएं पूछी लोगों ने बताया कि मंदिर के आसपास जल भराव दूर करने के लिए अभी तक कारगर खत्म नहीं उठाए गए हैं जिससे क्षेत्र में पानी भर जाता है। पार्षद पति सादिक ने बताया कि पूरे एजाजनगर इलाके का पानी इसी क्षेत्र में आता है लेकिन विश्वविद्यालय के सामने वाली सड़क ऊंची होने की वजह से नाले तक पानी नहीं चढ़ पता है जिसको लेकर नगर आयुक्त ने कहा कि इस समस्या का समाधान केवल सुबह और शाम पंप लगाकर गंदे पानी को निकालने के सिवाय कोई रास्ता दूसरा नहीं है। मौर्य ने मौके पर मौजूद निर्माण विभाग के अधिकारियों से भी तकनीकी रैली बाद में इस संबंध में भविष्य में कोई ठोस उपाय करने की बात भी कहीं। यहां बताते चलें कि पशुपतिनाथ मंदिर के सामने कुछ प्लांट के अंदर क्षेत्र का गंदा पानी भरा हुआ है जिससे मक्खी और मच्छर पनप रहे हैं और बीमारियां फैल सकती हैं क्षेत्रवासी जल भराव की इस समस्या से काफी परेशान है। पशुपतिनाथ मंदिर से आकाश पुरम की तरफ जाने वाले रास्ते पर कई जगह मकान का मालवा रोड पर फैला हुआ है जिससे वाहन चलाने में दिक्कत होती है यही नहीं तमाम नालियों का गंदा पानी भी रोड पर आकर जमा हो रहा है जिसमें जलकुंभी उगी है। लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में जल भराव होने की वजह से शाम को ही मच्छर उड़ने लगते हैं और गंदे पानी की वजह से बदबू फैलती है। सादिक अंसारी ने बताया कि यहां के लोग जल भराव की समस्या से सबसे ज्यादा परेशान है।