बरेली। इनर व्हील बरेली ग्लो के सभी सदस्यों ने चार्ट प्रेसिडेंट डॉ चारू मेहरोत्रा के नेतृत्व में अपने अंगीकृत गांव गौसगंज व माझा हुआ में एक चिकित्सा कैंप लगाया इस अवसर पर डॉक्टर चारू मेहरोत्रा ने कहा की स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है अतः एक अच्छा नागरिक और एक अच्छा व्यक्ति बनने के लिए सबसे पहले स्वस्थ होना व स्वच्छ होना अनिवार्य है यह कैंप इनर व्हील बरेली ग्लो के द्वारा लगाया गया है तथा इसमें फिजिशियन डॉ गुरप्रीत सिंह ,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एकता मनोरोग विशेषज्ञ डॉ हिमांशु गुप्ता नेत्र चिकित्सा डॉ अभिषेक अग्रवाल व सामान्य रोगों के चिकित्सकों ने अपना बहुमूल्य समय यहां के ग्राम वासियों को दिया यह कैंप मुख्य रूप से महिलाओं एवं बच्चों के लिए उपयोगी होते हैं क्योंकि अगर वह गरीब है या महिलाएं कामकाजी हैं तो वह अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह रहती है और शहर जाकर चिकित्सक से परामर्श नहीं ले पाती इसीलिए जब गांव में इस तरह के कैंप लगते हैं तो सबसे ज्यादा लाभान्वित महिलाएं ही होती है इस बार के कैंप में सबसे ज्यादा नेत्र संबंधित रोगी आए क्लब की सचिव डॉक्टर अलका मेहरोत्रा ने समस्त चिकित्सकों का वाक्यांश वी कैंप में आए गांव के लोगों का धन्यवाद दिया तथा इस तरह के कैंप लगाने के लिए आश्वासन दिया इस समय क्लब की समस्त सदस्य शिवांगी ,बरखा अलका मेहरोत्रा गांव के प्रधान अली रज़ा गांव के लोगों मुख्य लोगों में अख्तरअल्वी पूर्व बी.डी.सी. सदस्य, मुखबर खाना, यासीन,का विशेष सहयोग रहा इस अवसर पर करीब 300 लोगों ने अपना चेकअप करवाया।