घरों में घुस रहा नाले का गंदा पानी क्षेत्र वासियों ने लगाया जाम , की नारेबाजी

बरेली। जगतपुर वार्ड 43 आकाश पुरम के सभी क्षेत्रवासी बहुत आकर्षित होकर मजबूरन सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया जो की बीसलपुर चौराहे से लेकर जगतपुर पुलिस चौकी तक जितनी कॉलोनी मोहल्ले आते हैं सभी में बिना बारिश के जल भराव हो गया है लोगों को निकलने में परेशानी हो रही हैं नाले के गंदे पानी में से होकर गुजर कर जाना पड़ रहा है जबकि अभी बारिश नहीं हुई है तो यह हाल है । अभी 2 दिन पहले क्षेत्रवासियों ने पार्षद पति चंद्रपाल राठौर को बुलाकर शिकायत की थी जिसमें नगर आयुक्त को सभी गालियों के जल भराव वाली वीडियो बनाकर भेजी गई थी नगर आयुक्त ने कहा था मैं 5:00 बजे आऊंगा लेकिन नहीं आए समस्या बढ़ती रही शनिवार को सभी क्षेत्रवासी आकर्षित होकर सड़कों पर उतर आए बीसलपुर चौराहे से लेकर जगतपुर पुलिस चौकी तक नाले के ऊपर अतिक्रमण है जिसमें मुर्गे, बकरे की दुकान खुली हुई है बारात घर है अस्पताल है उनका कूड़ा डाल देते है और नाले पर ही लोग अपना कारोबार को चला रहे हैं हॉस्पिटल और बारात घर वाले ने भी नाले पर अतिक्रमण कर रखा है जिसकी वजह से नाले की ठीक तरीके से सफाई नहीं होने के कारण जल भराव रहता है मुर्गे की दुकान वाले मुर्गा काट के उसके सारे पंख और गंदगी उसकी सब नाले में ही डाल देते हैं कई बार नगर आयुक्त और स्वास्थ्य अधिकारियों को भी इस समस्या से काफी लंबे समय से अवगत कराते चले आ रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही । क्षेत्र के मुस्लिम लोग नमाज पढ़ने जाते हैं तो गंदे पानी से होकर गुजर कर जाना पड़ता है और मंदिर को भी जाने वाले भी गंदे पानी से होकर गुजर कर जाते है । आज क्षेत्रवासी जगत पुर रोड पर धरने पर बैठ गए जमकर नारेवाजी की पुलिस ने सब को समझाया और जाम खुलवाया लोगों की भीड़ देखते हुए नगर निगम ने आनन फानन जेसीबी बुलाकर नाले की सफाई शुरू करवानी शुरू कर दी लेकिन जब तक नाले पर से अतिक्रमण नहीं हटाया जाएगा तब तक समस्या ऐसे ही बनी रहेगी जो भी मुर्गे की दुकान है होटल हॉस्पिटल पर नाले में जो अतिक्रमण है वह जब तक नहीं हटेगा तब तक समस्या का समाधान नहीं होगा क्षेत्रवासियों में आकाश पुरम समिति के अध्यक्ष एडवोकेट शाहिद अली, नेत्रपाल सिंह सचिव, ओपी शर्मा, डीपीएस तोमर, इंतजार अंसारी, साकिर हुसैन, मोहम्मद अदनान, अनवर हबीब, मोहम्मद शकील, कौसर हुसैन, अजहरुद्दीन, मनोज, चंद्रपाल सिंह, नायाब मियां, लाल करन पटेल, मोहम्मद दानिश, निहाल सिद्दीकी, लाइक अहमद, एवं क्षेत्र के अन्य लोग उपस्थित रहे।