बरेली। झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय, बरेली की फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट की प्रमुख और डीन प्रो. डॉ. तुलिका सक्सेना तथा शोध छात्रा वैशाली विश्वकर्मा द्वारा लिखित पुस्तक गीतरामायण ए की टू मैनेजमेंट का विमोचन किया। यह पुस्तक प्रबंधन और नेतृत्व के क्षेत्र में एक नई दृष्टि प्रदान करती है और प्राचीन ज्ञान को आधुनिक संदर्भ में प्रस्तुत करती है। पुस्तक का उद्देश्य महाभारत के गीता और रामायण के चरित्रों के माध्यम से प्रबंधन से जुड़ी शिक्षाओं को रूपरेखित करना है। यह न केवल छात्रों और शिक्षाविदों के लिए, बल्कि उन सभी के लिए उपयोगी है जो प्रबंधन और नेतृत्व के क्षेत्र में अपनी समझ को विकसित करना चाहते हैं। पुस्तक में प्राचीन ग्रंथों के सिद्धांतों को आधुनिक प्रबंधन के साथ जोड़कर प्रस्तुत किया गया है, जिससे पाठक इन सिद्धांतों को अपने जीवन में लागू कर सकें। पुस्तक विमोचन के अवसर पर प्रो. डॉ. तुलिका सक्सेना और वैशाली विश्वकर्मा ने पुस्तक के निर्माण की प्रक्रिया के बारे में जानकारी साझा की। इस कार्यक्रम में रमेश जैन, सुबोध, अतुल , उमाशंकर प्रजापति, राजा बाबू, युसूफ जी जैसे गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।