ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर वर्कशॉप गेट इज्जत नगर में नरमू किया विरोध प्रदर्शन
बरेली। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आवाहन पर एन ई रेलवे मजदूर यूनियन ने विभिन्न मांगों को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन किया, विरोध प्रदर्शन नरमू के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी के नेतृत्व में किया गया केंद्रीय अध्यक्ष ने बताया कि यह विरोध प्रदर्शन पूरे भारतवर्ष में किया जा रहा है मुख्य मांगों में रेलवे में खाली पड़े लाखों पदों को शीघ्र भरे जाने, रेलवे में बढ़ रहे निजीकरण निगमीकरण एवं आउटसोर्सिंग पर रोक लगाने रेलवे की जर्जर कॉलोनी की जगह नए आवास का निर्माण करना सभी रेल कर्मचारियों से नियमानुसार 8 घंटे से ज्यादा काम ना करना, वर्षों से लंबित कैडर रिस्ट्रिक्टिंग शीघ्र लागू करना कर्मचारियों को प्रोन्नतियों के अवसर प्रदान करना यूपीएस की कमियों को अवलंब दूर करना एवं कर्मचारियों के कार्य स्थल पर अपेक्षित सुधार करना सम्मिलित हैं इस अवसर पर केंद्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष वी एन सिंह ने रेल कारखाने की स्थाई समस्याओं पर भी चर्चा की और बताया कि प्रशासन द्वारा पूर्व में आश्वासन दिया गया था कि शीघ्र इंडस्ट्रियल आर ओ लगाए जाएंगे एवं कर्मचारियों के लंबित एरियर का भुगतान किया जाएगा परंतु यह काम अभी हुए नहीं है यदि कर्मचारियों के हित में निर्णय नहीं लिए गए तो नरमू के पास विरोध प्रदर्शन के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा इस अवसर पर मुख्य रूप से नरमू कारखाना मंडल के मंडल अध्यक्ष परवेज अहमद मंडल मंत्री रामकिशोर केंद्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष वी एन सिंह , कारखाना के पूर्व अध्यक्ष बृजपाल सिंह इज्जत नगर डिवीजन के पूर्व अध्यक्ष मुकेश सक्सेना , इज्जत नगर डिवीजन के अध्यक्ष सुरेंद्र मलिक, डीजल शेड के अध्यक्ष प्रदीप शाखा मंत्री आराम सिंह इज्जत नगर डिवीजन के संयुक्त मंडल मंत्री रोहित सिंह कारखाना के संयुक्त मंडल मंत्री अनुराग शुक्ला, ओ पी सिंह धर्मपाल, सचिन सक्सेना, मनजीत सिंह,गोविंद पौडवाल अबीदुद्दीन, जफरा अख्तर, सुषमा शर्मा, मुन्नी देवी, मालती नेगी, आशा रानी , साधना पांडे, रविंद्र चौहान माधव मिश्रा, पवन कुमार मिश्रा, मोहम्मद कमर, के के यादव, अनिल नागरानी, ऋषि कुमार, सुनील कुमार, संजीव, विजय कुमार, पंकज कुमार, रामसनेही यादव, ए के अग्निहोत्री , घनश्याम वर्मा, सुरेंद्र कुमार, राजवीर सिंह मीणा, हर्ष सक्सैना, देवकीनंदन जोशी, सुनील कुमार सिंह, जबर सिंह, सुशील चंद्र भुवनेश, बृजमोहन महतो, विष्णु मंडल, वीरेंद्र कुमार, हरिशंकर, मनोज कुमार, सत्य प्रकाश, राकेश मीणा,उमेश मोहन, अटल, निहाल उद्दीन, संतोष वर्मा ओम प्रकाश सिंह, संतोष कुमार जीसी शर्मा, जयपाल, लोकेश कुमार, राजधर शर्मा, संजय कुमार, राजपाल सिंह अनिल सेठ,अशोक कुमार, साजिद हुसैन आदि उपस्थित रहे।




















































































