बरेली। फतेहगंज पूर्वी पुलिस की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बरसाना ढाबा के बराबर मे निर्माणाधीन देवस्थान के पास से अभियुक्त मुसरत पुत्र हसमत निवासी ग्राम बेहरा थाना फरीदपुर जनपद को 80 ग्राम स्मैक व एक तमंचा , 21 जिंदा कारतूस 315 बोर और तस्कीन बेगम पत्नी मुसरत निवासी ग्राम बेहरा थाना फरीदपुर जनपद बरेली को 54 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया। थाना फतेहगंज पूर्वी में मुकदमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त मुसरत पुत्र हसमत ने पूछताछ पर बताया कि मैने तमंचा करीब 1 वर्ष पहले शाहजहांपुर में एक व्यक्ति से अपनी सुरक्षा के लिए खरीदा था, स्मैक के स्त्रोत के बारे मे पूछने पर बताया कि हमने लगभग एक महीने पहले राह चलते बिहार के एक ट्रक ड्राईवर से स्मैक खरीदी थी। यह स्मैक हम लोग घूमकर एवं हाईवे पर होटलो के पास आने जाने वाले ट्रक ड्राइवरो को बेच कर मुनाफा कमाते थे। मै अपनी पत्नी को इसलिये साथ रखता हूँ क्योंकि यदि महिला साथ रहती है तो कोई शक नही करता। गिरफ्तार करने बाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार, उनि हेमन्त कुमार, उनि रोहित सिंह, उनि यूटी महेशराम, कांस्टेबल सत्यवान सिंह, महिला कांस्टेबल आशु कुमारी, कांस्टेबल अनुज कुमार, कांस्टेबल मोहम्मद जफसर, राज आर्यन मौजूद थे।