बदायूँ। जैव ऊर्जा नीति 2022 अंतर्गत प्रदेश में स्थापित सी०बी०जी० प्लान्ट तथा अन्य बायोमॉस आधारित संबंधित इकाईयों को फसल अवशेष उपलब्ध कराये जाने हेतु इन-सीटू एवं एस०एम०ए०एम० योजनान्तर्गत जनपद बदायूँ में प्राप्त 02 लक्ष्यों के सापेक्ष एफ०पी०ओ० एवं उनके सदस्य कृषकों को एग्रीगेटर के रूप में अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराये जाने हेतु कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गठित जिलास्तरीय समिति के द्वारा मैक लखनपुर एग्रो प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड, ग्राम लखनपुर, विकास खण्ड जगत एवं म्याऊँ फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड, ग्राम नबीगंज, विकास खण्ड म्याऊँ एवं उनके कृषक सदस्य एग्रीगेटरों का चयन किया गया। समिति के सदस्यों में मुख्य विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, परियोजना अधिकारी यू०पी० नेडा, एच०पी०सी०एल० सैंजनी, दातागंज के प्रतिनिधि एवं अग्रणी बैंक प्रंबधक के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त वरिष्ठ कोषाधिकारी उपस्थित रहे।