बरेली। कंपोजिट विद्यालय अटाकास्थान ब्लॉक भोजीपुरा के छात्रों द्वारा प्रा अध्यापिका रीता गंगवार के निर्देशन में प्रतिभा पाण्डेय, मीना शर्मा, अनुदेशक जितेंद्र कुमार सिंह के सहयोग से स्काउट गाइड छात्रों द्वारा नजदीक के बाग़ में कैम्प लगाया गया। कंपोजिट विद्यालय अटाकास्थान ब्लॉक भोजीपुरा के छात्रों द्वारा विद्यालय के पास बाग़ में स्काउट गाइड छात्रों नें रानी लक्ष्मीबाई, मीराबाई, वेगम हजरत महल आदि नाम कैंप लगाए और स्थानीय उपलब्ध सामग्री द्वारा अनेक तरह के पकवान जैसे वेज बिरियानी, कचौड़ी, समोसे, मोमोज और चने आदि बनाये गए, यूटा जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने भी कैंप में जाकर स्काउट गाइड द्वारा तैयार किये गए कैंप निरिक्षण किया साथ ही स्काउट गाइड द्वारा तैयार किये गए पकवान का स्वाद भी लिया जिसपर अध्यक्ष द्वारा सभी को शुभकामनायें एवं बधाई स्वरूप प्रशंसा भी की। कैंप में अरीबा, पायल, आएशा, आरफा,मीनाक्षी, शाहिन,अरबाज, शोएब, अंजलि इत्यादि बच्चों ने प्रतिभाग किया।