बरेली। थाना भुता क्षेत्र के गांव मेकपुर कला निवासी 58 वर्षीय सुम्मेरी लाल पुत्र भोलानाथ को दूध की गाड़ी ने टक्कर मार दी सुम्मेरी लाल गम्भीर रूप से घायल हो गया , घायल को परिवार वाले जिला अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर मृत घोषित कर दिया। मृतक के बेटे ने बताया सुबह सुम्मेरी लाल शौच के लिए जा रहे थे सड़क किनारे चलते समय पीछे से आ रही दूध की गाड़ी ने टक्कर मार दी जिसमें सुम्मेरी लाल गंभीर रूप से घायल हो गए घायल को परिवार वाले जिला अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया सुम्मेरी लाल की पत्नी का 20 साल पहले देहांत हो चुका है उनका एक लड़का, तीन लड़की हैं परिवार में सभी रो – रो कर बुरा हाल है गांव वालों ने टक्कर मारने बाली दूध की गाड़ी को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।