बरेली । अलग-अलग स्थान पर बंदरों और कुत्तों के हमले में कई लोग घायल हो गए उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के शाहाबाद मोहल्ले में स्थित भूड़पट्टी निवासी 45 वर्षीय विनोद पुत्र स्वर्गीय रामपाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसके घर वालों ने बताया कि विनोद अपने घर की छत पर बैठे थे तभी अचानक बंदरों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया खुद को बंदरों से बचने के लिए विनोद नाम छत से नीचे छलांग लगा दी सड़क पर गिरा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया शोर सुनकर मौके पर पहुंचे घर वाले उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे । इसके अलावा आंवला थाना क्षेत्र के गांव मनोना धाम निवासी 5 वर्षीय अर्नब पुत्र विकास को भी घर वालों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उन्होंने बताया कि वह रोजाना की तरह आज सुबह अपने घर के आंगन में खेल रहा था तभी अचानक कई बंदरों ने उसे पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया उसके रोने की आवाज सुनकर पहुंचे घर वाले उसे इलाज के लिए पहले स्थानीय अस्पताल ले गए फिर जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया। वहीं इज्जत नगर के गांव मुढ़िया अहमदनगर निवासी 5 वर्षीय अयान पुत्र इबादत को भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने बताया कि वह आज सुबह घर के बाहर दरवाजे पर खेल रहा था इसी दौरान अचानक कुछ बंदरों ने उस पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया शोर सुनकर पहुंचे गांव वालों ने उसे बचाया और घर वालों को जानकारी दी जो उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाये। इज्जत नगर थाना क्षेत्र के 27 वर्षीय अरविंद पुत्र जगदीश प्रसाद सुबह गली में अपने जा रहा था इस दौरान आवारा कुत्ते ने उनके हाथ में काट लिया अरविंद इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।