बरेली । ट्रेन से अजमेर शरीफ जा रहे परिवार के साथ 60 वर्षीय बुजुर्ग शब्बीर अहमद पुत्र हैदर अली बरेली जंक्शन पर ट्रेन से गिर गए जिसमें गंभीर रूप से घायल हो गए घायल को जीआरपी पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिला गोरखपुर थाना बांसगांव के गांव धसगांव निवासी 60 वर्षीय शब्बीर अहमद साथ में पत्नी शाहजहां और जीनत सहित पांच लोग गोरखपुर से अजमेर शरीफ ट्रेन से जा रहे थे बरेली जंक्शन पर पानी लेने के लिए शब्बीर अहमद उतरे बोतल में पानी लेकर ट्रेन पर चढ़ रहे थे ट्रेन चल दी जिससे सब्बीर अहमद गिर गए , सब्बीर गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए घायल को जीआरपी पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया शब्बीर अहमद के साथ वाले ट्रेन से चले गए।शब्बीर अहमद का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।